
मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चंद्रपाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक चंद्रपाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र कालू निवासी मनोहरपुर कॉलोनी, थाना हस्तिनापुर का शव बीते दिनों मनोहरपुर प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री के पास मिला था। उनके मुंह और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे।सूचना पर थाना हस्तिनापुर पुलिस, डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के पुत्र मनीष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।एसएसपी मेरठ के निर्देश पर गठित टीम ने सीओ मवाना के पर्यवेक्षण में जांच करते हुए आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र मनफूल (उम्र 27 वर्ष) महेन्द्र पुत्र रतन (उम्र 38 वर्ष) दोनों आरोपी मनोहरपुर कॉलोनी, थाना हस्तिनापुर मेरठ के निवासी हैं। इन्हें मनोहरपुर कॉलोनी के पास जंगल से गिरफ्तार किया गयापुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चंद्रपाल के साथ मिलकर शराब पी थी। अधिक शराब पीने के बाद शराब लाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने चंद्रपाल के साथ मारपीट, फिर ईंट से वार कर और कमीज से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।