
*एक और लव जिहादी पुलिस ने पकड़ा, भोपाल कांड की तरह कर रहा था हिन्दू लड़कियों पर अत्याचार और प्रताड़ित*
इंदौर। भोपाल लव जिहाद केस की तरह ही यहां एक मामला सामने आया है, जिसमे शूटिंग एकेडमी चलाने वाला कोच लड़कियों से अश्लीलता और छेड़छाड़ करता था बताते हैं कि विरोध करने पर करियर खत्म करने की धमकी देता था, फिर इस मामले के वीडियो सामने आए और आरोपी कोच मोहसिन खान जा पहुचा सलाखों के पीछे।
आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों के मेसेज,वीडियो फोटो आदि भी मिले हैं।
आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, अन्नपूर्णा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।