
नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित
बडौद नगर में मंगलवार को नारद जयंती के अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समाजसेवी लखन सेन के निवास पर किया गया, जहां नगर के वरिष्ठ जनों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकार की उपस्थिति रही।
समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र जैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार संघ के वरिष्ठ श्याम स्वरूप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती व नारद मुनि के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में नारद मुनि को पत्रकारिता के आद्य स्रोत के रूप में याद किया और वर्तमान समय में निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितैषी पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात स्थानीय पत्रकार साबिर शेख, महेंद्र जैन, फईमुद्दीन कुरैशी, फकरुद्दीन मुल्तानी, पिंटू बैरागी, को श्रीफल कलम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लखन सेन ने किया आयोजक प्रकाश चौरडिया जितेंद्र राव विनीत जैन उपस्थित थे