
🚁 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को उज्जैन *आ सकते हैं* हालांकि अभी उनका कोई अधिकृत कार्यक्रम में नहीं आया है,,,,।।
🚁 सिख समाज के जत्थेदार समाजसेवी सुरेंद्र अरोरा जी से CM डॉ यादव की अत्यन्त आत्मीयता रही,, अरोरा जी की पहली बार तबीयत खराब होने पर एयर एंबुलेंस से मुंबई भी भिजवाया था ,,,श्री अरोरा के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है,,,,,