कटनीमध्यप्रदेश

पुलिस ने दो आरोपियों से 03 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त सिंघम की तर्ज पर न्याय दिलाने वाले थाना प्रभारी ने गाजा तस्कर पर की बडी कार्यवाही*

पुलिस ने दो आरोपियों से 03 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त सिंघम की तर्ज पर न्याय दिलाने वाले थाना प्रभारी ने गाजा तस्कर पर की बडी कार्यवाही*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी- विजयराघवगढ़ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत बडी कार्यवाही कीकटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन पर तथा विजयराघवगढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे के नेतृत्व में निरीक्षक रीतेश शर्मा विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ पृथक-पृथक रेड कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा की जब्ती कर तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि विवरण कटनी पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन के लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नशा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया आदेश के फलस्वरूप दिनांक 10/05/2025 को थाना विजयराघवगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों से 03 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों की के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया, ग्राम हिनौता निर्माणाधीन नवीन पुल के नीचे ग्राम खिरवा नम्बर 01 निवासी भोला चौधरी के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा ग्राम टीकर नर्सरी मेन रोड के किनारे ग्राम घुनौर निवासी रंजेश पारधी 02 किलो 100 ग्राम गांजा बेचने की फिराक में बैठा पाया गया, दोनों पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, सउनि जयराम साकेत, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक नीतेश सिंह, आरक्षक चालक मज्जू कोल, मुखबिर एवं स्वतंत्र साक्षियों की एवं मुखबिर की मुख्य भूमिका रही।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!