कटनीमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर अनुभाग स्तर पर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की गई अपील

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर अनुभाग स्तर पर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की गई अपील

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी  – आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार शाम जिले के समस्त अनुविभाग कटनी, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ एवं ढीमरखेड़ा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में राष्ट्रीय परिस्थितियों और देश के वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता सुरक्षा एवं सुचारू व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश की जानकारी प्रदान की जाकर उपस्थित जनों से सहयोग की अपील की गई।

 

अनुविभाग बहोरीबंद में विधायक प्रणय प्रभात पांडे और एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया सहित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, पेट्रोल-डीजल संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा में एसडीएम विंकी सिंह मारे उइके की अध्‍यक्षता में वर्चुअली आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई।

 

अनुविभाग कटनी में भी प्रभारी एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, तहसीलदार बीके मिश्रा और अजीत तिवारी की मौजूदगी में विभिन्‍न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी ने शासन-प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करने का वादा किया।

 

बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधियों, अनुभाग अंतर्गत समस्त व्यापारी संगठन पेट्रोल डीजल संगठन गैस संगठन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं पत्रकार एसोसिएशन समस्त खंड अधिकारी की मौजूदगी रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!