ताज़ा ख़बरें

शहरी सीमा विस्तार हेतु गठित समिति की बैठक संपन्न*

खबर नगर निगम से

*दिनांक 06/05/2025 को शहरी सीमा विस्तार हेतु गठित समिति की बैठक संपन्न*

*कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक, विभिन्न ग्रामों के शहरी सीमा में सम्मिलन पर सहमति*

दिनांक 06 मई 2025 को नगर की शहरी सीमा विस्तार हेतु गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर की सीमाओं में समीपवर्ती ग्रामों को सम्मिलित किए जाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा समिति द्वारा निम्नलिखित ग्रामों/क्षेत्रों को शहरी सीमा में सम्मिलित किए जाने पर सहमति प्रदान की गई:

शहरी सीमा में सम्मिलित किए जाने हेतु प्रस्तावित ग्राम / क्षेत्र
1. इंदौर रोड पर – छोटी छैगाओं , रहमापुर, रोशनयी , सुरगांव जोशी,मोकलगांव
2. आबना नदी रोड पर – छोटी बोरगांव
3. जसवाड़ी रोड पर – टिटिया जोशी गांव, गोल के नाले के पास
4. भंडारिया रोड पर – भंडारिया ग्राम
5. हरसूद रोड पर – नाल्हदा गांव
6. सिहाड़ा रोड पर – रेलवे ब्रिज तक
7. नागचून रोड पर – नागचून गांव
8. बड़गांव भीला रोड पर – बड़गांव भीला ग्राम

इन क्षेत्रों के सम्मिलन से शहरी क्षेत्र की जनसंख्या में लगभग 1 लाख की वृद्धि का अनुमान है। यह विस्तार शहरी सुविधाओं एवं विकास योजनाओं की बेहतर पहुँच को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है

*सूचना प्रेषण हेतु निर्देश*
उपरोक्त ग्रामों की जनसंख्या एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी संकलित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, संबंधित विभागीय अधिकारियों –
• उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश
• तहसीलदार एवं नजूल अधिकारी
को भी पत्र प्रेषित कर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
इस महत्वपूर्ण बैठक में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे:
• उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले
• कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय
• उपयंत्री श्री भूपेन्द्र बिसेन
• श्री संजय शुक्ला
• सहायक जन संपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे
• प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत
• प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे
• सहायक लाइब्रेरियन श्री सपन जैन
• श्री राहुल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!