खरगोनमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस पर छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी बचाओ का लिया संकल्प

खरगोन ब्रेकिंग

अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस पर छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी बचाव का लिया संकल्प

 

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

मप्र राज्य आनंद संस्थान एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालय सांईखेडी में 24 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी के अनावश्यक दोहन को रोकनें का संदेश देते हुए चित्रकारी की गई। जिला नोडल अधिकारी श्री आरएन शर्मा के नेतृत्व में जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने बताया कि यह दिवस दुनिया भर में संदेश देता है कि पृथ्वी से हमें तमाम खनिज पदार्थ और पोषण के लिए मिट्टी जिससे फसल अनाज, पेड़ पौधों के साथ ही पशु पक्षियों को आहार भूमि पर ही निर्भर है। हमें धरा को सुरक्षित बचाना है।

 

चित्रकारी और संगोष्ठी कार्यक्रम में स्कूल प्रधान पाठक संजीव जोशी, शिक्षक विनोद टंडन, विनोद राणे, किरण भास्करे, कल्याण नागर, रोशनी कछवाहे, भारती भालसे, सपना कर्मा का सहयोग रहा। चित्रकला में छात्राओं दिक्षा प्रिया, प्राचि, सोनाक्षी, काजल, सोनम, सीमा गीता को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। रमेश चक्रवर्ती ने आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!