एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन करने परीक्षण शिविर का आयोजन
25 को भगवानपुरा व 26 को झिरन्या जनपद में परीक्षण शिविर
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत एनटीपीसी के माध्यम से सीएसआर फण्ड से कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण जैसे बेट्री, चलित ट्रायसिकल, श्रवण यंत्र, बैशाखी, स्मार्ट फोन, बैल किट, सीपी चेयर इत्यादि प्रदाय करने के लिए 25 एवं 26 अप्रैल को दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों का चिन्हांकन के लिए 25 अप्रैल को जनपद पंचायत भगवानपुरा एवं 26 अप्रैल को जनपद पंचायत झिरन्या में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
25 अप्रैल को भगवानपुरा एवं 26 अप्रैल को झिरन्या में आयोजित होने वाले परीक्षण शिवरि में पूर्व में 23 नवंबर 2024 को झिरन्या एवं 26 नवंबर 2025 को भगवानपुरा में एलिम्को उज्जैन के माध्यम से आयोजित परीक्षण शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों को छोड़कर समस्त दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक अनिवार्य रूप लाया जाए। परीक्षण शिविर में समस्त दिव्यांगजनों को ग्राम पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारी, आशा कार्यकर्ता दिव्यांगजनों की यूडीआईडी कार्ड , आय प्रमाण पत्र (उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 या उससे कम मासिक आय), आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन/बीपीएस कार्ड और एक फोटो, व समग्री आईडी की साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।