
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र खुलने से दिव्यांगजनों को मिलेगी सुविधा*
खंडवा – जिला चिकित्सालय खण्डवा में DDRC [ जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र] का विधिवत प्रारंभ हो गया है। पुराने अस्पताल के मुख्य द्वार के पास अस्पताल प्रशासन ने एक भवन आबंटित कर दिया है। DDRC का समस्त स्टाफ यहां बैठकर दिव्यांगजनों को अपनी सेवाऐं प्रदान करेगा दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष आर जी सोनी ने जिले के समस्त दिव्यांगजनों से अपील है कि शासन द्वारा प्रदत्त उक्त सुविधा का लाभ लेवें । उक्त सुविधा दिव्यांग जनों को तत्परता से उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच ने कलेक्टर एवं अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है ।