
जनसुनवाई में सुनी गई 80 आवेदकों की समस्याएं
अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 08 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगास्या एवं सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 80 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में भीकनगांव तहसील के सिरलाय निवासी रामकरण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। इसी प्रकार कसरावद तहसील के ग्राम लोहारी के गुलाब सिंह भीलाला एवं महेश्वर तहसील के ग्राम आशापुर की सलु बाई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। इस पर जनपद पंचायत भीकनगांव, कसरावद एवं महेश्वर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
गोगांवा के निवासी दीपक सोनी संबल योजना की अनुग्रह सहायता दिलाने की मांग लेकर आये थे। दीपक का कहना था कि उसके पिता त्रिलोकचंद सोनी की 10 मई 2023 को मृत्यु हो गई है। उसके द्वारा संबल योजना के अंतर्गत 02 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता के लिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में आवेदन किया गया है। लेकिन उसे अब तक 02 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता एवं 05 हजार रुपये की अंतिम संस्कार की राशि अब तक नहीं मिली है। इस पर जनपद पंचायत गोगांवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। ऐसी ही शिकायत लेकर कसरावद तहसील के ग्राम पीपलगोन की सलमा शाह भी आई थी। सलमा का कहना था कि उसके पति जमील शाह की 02 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक संबल योजना में कोई सहायता राशि नहीं मिली है। इस पर जनपद पंचायत कसरावद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने कहा गया है।
सनावद तहसील के ग्राम सताजना निवासी लिम्बाजी खेत तालाब योजना की बकाया राशि का भुगतान कराने की मांग लेकर आये थे। लिम्बाजी का कहना था कि वर्ष 2022 में उसका चयन खेत तालाब योजना के हितग्राही के रूप में हुआ था। उसमें अपने खेत में तालाब बनाया है, लेकिन 01 लाख 02 हजार रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। अतः इस राशि का शीघ्र भुगतान कराया जाए। इस पर जनपद पंचायत बड़वाह की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने कहा गया है।