अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंविदेश

Indo-Nepal Bordar : थाई युवती के भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, SSB ने खुनुवा बॉर्डर पर पकड़ा, इसी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी पाकिस्तानी सीमा हैदर

नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही बस से पकड़ाई युवती, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा नेपाल से चल रही बसें

 

 

विनय चौधरी

सिद्धार्थ नगर न्यूज़ :- नेपाली बसों से अवैध वस्तुओं व संदिग्ध लोगों

 

 

 

 

के आवाजाही का सिलसिला थम नहीं रहा है। इंडो-नेपाल के खुनुवा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने थाईलैंड की एक संदिग्ध युवती को नेपाली बस से पकड़ा है, जो आईडी बदलकर दिल्ली जा रही थी। एसएसबी, पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों द्वारा दुभाषिया के जरिए उससे पूछताछ की जा रही है।

 

नेपाल से भारत आने जाने वाली बसों से होने अवैध कारगुज़ारियों का सिलसिला थमने की बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, जो जांच एजेंसियां का सिरदर्द बन रहे हैं।

 

इंडो-नेपाल के खुनुवा बॉर्डर (शोहरतगढ़) से शनिवार की सुबह करीब 8 बजे नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही सृष्टि ट्रैवल्स की नेपाली बस (बा.प्र.03001 खा3498) से एक संदिग्ध युवती को बीओपी खुनुवा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रोका। चेकिंग के दौरान उसके आईडी पर संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने उससे पूछताछ करनी शुरू की तो उक्त युवती की भाषा नेपाली नहीं होने पर संदेह को और बल मिला।

 

उक्त युवती की भाषा नेपाली नहीं होने पर संदेह को और बल मिला। युवती न तो कुछ बता पा रही थी और न ही कुछ समझ पा रही थी।

 

 

 

 

पूछताछ करने के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह थाईलैंड की निवासी है और टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आई हुई थी। भारत या दिल्ली वह किस उद्देश्य से जा रही थी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। भाषाई समस्या के कारण नेपाल के लुंबिनी स्थित थाई मंदिर से दुभाषिया (अनुवादक) बुलाया गया है, जिसके जरिए विस्तृत जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उसकी पहचान थाईलैंड निवासी योवलक पुत्री नगामफट (27 वर्ष) के रूप में हुई।

 

पुलिस को किया सुपुर्द

 

एसएसबी खुनुवा ने अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त संदिग्ध थाई युवती को शोहरतगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उसे शोहरतगढ़ थाने पर लाकर जांच पड़ताल के बाद जिला मुख्यालय भेज दिया।

 

युवती के घुसपैठ करने कोशिश की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

 

फिलहाल मौके पर एसएसबी 43वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक अंकुर डांगे, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, महिला आरक्षी अंकिता सोलंकी, रंजीता पाल, एसआई बब्बू सिंह भाटिया, पुलिस चौकी इंचार्ज सर्वेश यादव आदि अधिकारियों के अलावे विभिन्न खुफिया निकाय के अधिकारी भी मौजूद हैं, जो यह जानने की कोशिश में हैं कि आखिर किस उद्देश्य से वह आईडी बदलकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी.

 

बस संचालक की भूमिका संदेह के घेरे में

 

नेपाली बस संचालक की भूमिका पूरी तरह संदेह के घेरे में है, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल से आने व जाने वाली बसों से आए दिन अवैध मामले प्रकाश में आते रहे हैं। बढ़नी बॉर्डर से संबद्ध कृष्णनगर (नेपाल) में अभी 15 दिन पूर्व ही नेपाल प्रहरी ने अवैध रूप से छुपाकर ले जाए गए एक बस से 15 लाख रुपए का सिगरेट बरामद किया था। इससे पहले दिल्ली क्षेत्र में काठमांडू से दिल्ली जाने वाली बसों से भारत में प्रतिबंधित चाइना निर्मित कई करोड़ के ई-सिगरेट बरामद किए जा चुके है। इतना ही नहीं मानव तस्करी के भी कई मामले इन बसों से मिल चुके है, जो बस संचालकों आदि की मिलीभगत से अंजाम दिए जा रहे थे। बस ऑपरेटर्स पर संबंधित निकाय क्या कार्रवाई कर रहे है यह देखना है। कस्टम की भूमिका भी साफ नहीं प्रतीत हो रही है।

 

नेपाल के रास्ते लगातार हो रही अवैध घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षा को बड़ा खतरा बन रही बसें

 

नेपाल के भारत का मित्र देश होने और बिना फेंसिंग के बॉर्डर होने का पूरा फायदा पड़ोसी पाकिस्तान और चीन जैसे देश उठाते हैं। भारत में घुसपैठ करने के लिए नेपाल को अपना जरिया बनाकर ये पड़ोसी मुल्क यहां अपने लोगों को भेजते हैं और गैरकानूनी गतिविधियां कराते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस नेपाल से लगती सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी, खुनुवा, करकहवा आदि बॉर्डर से कई चीनी, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में एंट्री करने की कोशिश करते हुए पकड़ चुकी है। PUBG गेम के जरिए प्यार में पड़ी पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर खुनुवा बॉर्डर से ही प्राइवेट बस के जरिए सचिन के घर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा आई थी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!