
*राष्ट्रीय राज्यमार्ग में बने ओढ़की टोल प्लाजा के NHAI द्वारा विद्यालय में दी गई कुर्सी टेबल*
_*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे रामपुर के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया*_
*सतना जिले* के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित ओढ़की टोल प्लाजा मैनेजमेंट द्वारा NHAI की तरफ से बीते 3 तारीख को,राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सटे रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिरगांव एवं त्योधरी में कुर्सी एवं टेबल का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया थे, विधायक जी के हाथों से फीता कटवा करके विद्यालय में कुर्सी और टेबल वितरण कराया गया, ऐसे सराहनीय कार्य करने के लिए माननीय विधायक जी ने टोल प्रबंधक एवं राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा का आभार व्यक्त किया है, इस कार्य क्रम के आयोजक थे, ओढ़की टोल प्लाजा नेशनल हाइवे इंफ्रा ट्रस्ट परियोजना प्रबंधक, जी क्रांति सर ,प्लाजा मैनेजर अर्पित गुप्ता , मैनेजर जितेंद्र सिंह,एवं समस्त ओढ़की टोल प्लाजा की सराहनीय भूमिका रही, एवं इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त जनता जनार्दन का भरपूर सहयोग रहा! साथ ही बच्चों ने बेंच एवं टेबल में बैठकर के उत्साहवर्धन किया, एवं टोल के समस्त कर्मचारी एवं प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।।