
मैहर – मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की मौजूदगी में सम्मान सभा की मीटिंग चल रही थी इस दौरान अचानक से सभी सदस्य जिला पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे ।
जनपद सदस्यों का आरोप है कि जनपद सीईओ ओपी अस्थाना के द्वारा महिलाओं और अध्यक्ष से अभद्रता की इतना नही बीच बैठक को छोड़कर सीईओ चले गए जिसके बैठक में सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ और सभी के द्वारा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए अब सभी सदस्य कलेक्टर के समक्ष पहुचे इसके बाद महिला जनपद सदस्यों ने सीईओ पर अभद्रता का लगाया गंभीर आरोप अमरपाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीत पांडेय और सभी जनपद सदस्य पहुंचे देर शाम अमरपाटन थाने महिला जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में जनपद सीईओ ओ पी अस्थाना के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए की अमरपाटन थाने में शिकायत , जनपद सदस्यों ने सीईओ ओ पो अस्थाना पर एफआईआर करने की मांग को लेकर एसआई आकाश बागड़े को दिया आवेदन,सीईओ को मैहर कलेक्टर से भी जनपद सदस्यों ने की शिकायत।