सतना

दबंग सरपंच का कारनामा शराब दुकान को बंद करने खोला मोर्चा हो सकती है बड़ी घटना

आबकारी विभाग ने नियम अनुसार दी है अनुमति लेकिन लोकल गुंडागर्दी के चलते शराब दुकान को जबरदस्ती बंद करवाने बनाया जा रहा दवाब

*दबंग सरपंच का कारनामा, शराब दुकान को बंद कराने खोला मोर्चा, हो सकती है बड़ी घटना*

*जिला सतना* सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला छिबौरा के नए लायसेंसी शराब ठेकेदार के ऊपर दवाब की राजनीति शुरू हो गई है, आबकारी विभाग ने नियमानुसार दी है अनुमति, लेकिन लोकल गुंडई के चलते शराब दुकान को जबजस्ती बंद करवाने बनाया जा रहा दवाब।महिलाओं को आगे कर ठेकेदार पर दवाब बनाने रची जा रही साजिश। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सरपंच की भूमिका है संदिग्ध, फिलहाल मौके पर पहुंची है रामपुर बाघेलान पुलिस। उल्लेखनीय है शराब दुकानों को जबरन बंद करवाने का एक प्रचलन बन गया है। कुछ लोग इकट्ठा होकर हो – हल्ला शुरू कर देते है। सवाल यह है जब शासन ने आबकारी विभाग बनाकर नियमानुसार शराब दुकान संचालित होने की अनुमति देते हैं तो उनके संचालन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी भी शासन प्रशासन की ही होनी चाहिए क्योंकि कई लाखों- करोड़ों रुपया का राजस्व शराब दुकान से प्राप्त होता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!