![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0122.jpg)
_*🚔Ⓜ️🅿️ रामपुर बघेलान विधायक द्वारा महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम*_
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्र सतना)✍️ सतना जिला रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय विक्रम सिंह विक्की भैया एवं पुलिस विभाग वा राजस्व विभाग द्वारा ,प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए महाकुंभ प्रयागराज कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैहर-रीवा स्थित नेशनल हाइवे 30के रुहिया मोड़ पर एक बड़ा सा पंडाल बना करके खास व्यवस्था की गई है। यहां श्रद्धालुओं को जल पान की खास व्यवस्था की जा रही हैं,स्वयं रामपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया एवं एसडीएम आर एन खरे रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ,नायक तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, व्यवस्था में लगे हैं,ताकि महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्री अपनी लंबी यात्रा के दौरान आराम से यात्रा कर सकें। रामपुर बघेलान के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है और यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। विधायक जी के इस कदम से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।