
*लूटपाट करने वाला आरोपी नीरज मिश्रा जेल से छूटा फिर से हो रही है लूटपाट चोरियां*
मैहर – ग्राम पंचायत भदवा में जब से लूट पाट करने वाला आरोपी नीरज मिश्रा भदवा निवासी जेल से आया तब से फिर हो रही है भदवा में मोटर केबल ट्रैक्टर की बैटरी जैसी चोरियां बता दें की कुछ महीना पहले बेला गोविंदगढ़ गोरसारी ईसी आरोपी द्वारा कई वारदात लूटपाट की गई थी और पुलिस द्वारा इसके ऊपर लाखों की चोरी का माल का जपती बनाया गया था और जेल भेजा गया था पर जब से छूटकर जेल से आया है तो हो रही है फिर से आंधी चोरियां लूटपाट ग्रामीणों का शक इसी आरोपी के ऊपर बताया जा रहा है।