सतना

रामपुर बघेलान तुलसीदास वार्ड नं 2 करही में हिनौती बनी विधायक कप विजेता मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया रहे

कप विजेता कप्तान रावेंद्र सिंह ने विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया के प्रति जताया आभार और कमेटी को कहा धन्यवाद

*रामपुर बाघेलान तुलसीदास वार्ड नं2 करही मे हिनौती बनी विधायक कप विजेता मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया रहे,*

*जिला सतना रामपुर बाघेलान* विधायक कप 2025 संत तुलसीदास वार्ड नं2 करही मे हिनौती बनी विधायक कप विजेता कप्तान रावेंद्र सिंह ने विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया के प्रति जताया आभार और कमेटी को कहा धन्यवाद फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया रहे और अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि विद्याधर तिवारी,अजित सिंह दादा, विष्य विजय सिंह, कमलेश कचेर,केसी शर्मा, शिवशंकर शर्मा,और टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजय शर्मा जी ,उपाध्यक्ष अजय शर्मा,मोनू शर्मा, सतेंद्र,तुलसी ,मनेंद्र,रोहित ,मुकेश,सौरभ,प्रशांत, राज,कृष, शिवांक दाहिया,विराट, निहाल, सोहित, सभी कमेटी के सदस्य उपलब्ध रहे, फाइनल मुकाबला हिनौती vs वाइट टाइगर्स सतना के मध्य खेला गया जिसमें हिनौती ने टॉस जीत के बल्लेबाजी करने क निर्णय लिया और 12ओवर मे 78 रन बना सखी लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइट टाइगर्स 20रन से पराजित हो गयी और मैन ऑफ द मैच रहे मयंक सिंह जिनोने अपने बोलिंग के दम पे टीम को विजय दिलाई ,मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे दीपक सिंह बघाई जिनोने पूरे टूर्नमेंट मे 132रुन बनाये टूर्नामेंट अध्यक्ष संजय शर्मा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!