
ग्राम चाड़ा में जनकल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोज
शिविर में 496 लोगों को मिला योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
डिंडौरी : 04 अप्रैल, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक के मार्गदर्शन में आज ग्राम चाड़ा में जनकल्याण शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से जिले की सीमा से लगे दूरस्थ गांवों में रहने वाले नागरिकों को शासन की योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समग्र आईडी ई-केवाईसी, एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों का संपादन किया गया। साथ ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही पंजीयन कर आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को त्वरित लाभान्वित किया गया।
शिविर में कुल 496 नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं हेतु पंजीयन कराया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और किसान शामिल रहे। एसडीएम बजाग ने इस अवसर पर कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे, और इस प्रकार के शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।