BASTARCHHATTISGARHताज़ा ख़बरें

कोंडागांव जिले के ब्लॉक बड़े राजपुर ग्राम पंचायत में नेटवर्क की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान।

शासन प्रशासन की योजनाएं टप शासन प्रशासन से s

  • News kondagaon Chhattisgarh
  • Date 26/03/2025

  • ब्लॉक बड़े राजपुर के ग्राम पंचायत बड़े राजपुर के समस्त क्षेत्रवासी वर्षों से नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं । जहां छत्तीसगढ़ राज्य में विकसित छत्तीसगढ़ का नारा दिया जाता है वही बिना नेटवर्क के अभाव में यह नारा बड़े राजपुर ग्राम पंचायत में निरंक नजर आ रहा है।
  • समस्त क्षेत्रवासी वर्षों से इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन कोंडागांव से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगा चुके है चाहे वह सरकार किसी का भी रहा हो लगातार प्रयास के बावजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
  • जहां दुनिया टेक्नोलॉजी नेटवर्क के माध्यम से धरती से आसमान पर पहुंच गई है।वही ग्राम पंचायत बड़े राजपुर में सारा  व्यापार टप पड़े हैं वहीं राज्य सारी योजनाओं को रप्तार नही मिल पा रहा हैं।
  • नेटवर्क के समस्या के चलते ग्राम पंचायत बड़े राजपुर के ग्रामवासी राशन के लिए महीनों चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे है और कई राशन कार्डधारी  नेटवर्क के चलते राशन का उठाव नहीं करते जबकि एक महीने का राशन लेने के लिए महीनों के 28 दिन  चक्कर लगाना पड़ता हैं।
  • वही इस क्षेत्र में शासन प्रशासन की योजनाओं का फायदा आमजन उठा नहीं पाते जिसके लिए यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम विश्वकर्मा, पीएम आवास जैसे योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासी नहीं ले पा रहे है।
  • कोंडागांव जिले के शासन प्रशासन और बड़े राजपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रतिनिधियों से आग्रह हैं कि अपने संज्ञान में  ले और उचित कार्यवाही करेंगे साथ ही साथ इस लेख के माध्यम से राज्य सरकार छत्तीसगढ़ से भी अपील हैं कि नेटवर्क संबंधी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जावे जिससे इस क्षेत्र के क्षेत्रवासी शासन प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं योजनाओं लाभ उठा सके।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!