अन्य खबरेगोंडा

भंडारे के साथ कौटिया धाम मन्दिर में 16वर्तिकौस्तव संपन्न

*भंडारे के साथ कोटिया धाम मंदिर के 16 वीं वार्षिकोत्सव सम्पन्न*

 

गोंडा,हथियागढ़धाम के कोटियाधाम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित 16 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. नौ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मार्च को कलशयात्रा के साथ हुआ था. कलश स्थापना के महायज्ञ प्रारंभ हुआ. 23 मार्च को हवन और पूर्णाहुति की गयी. वहीं नौ कन्याओं का पूजन किया गया. नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ के नेतृत्वकर्ता श्री मनीष पांडेय जी व आजमान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण शास्त्री जी द्वारा कराया गया,जिला पंचायत सदस्य बभनजोत द्वितीय शान्त भूषण मणि त्रिपाठी उर्फ मनोज तिवारी द्वारा बताया गया कि भंडारा में आसपास के क्षेत्रों के काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि आध्यात्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सौहार्द का वातावरण उत्पन्न होता है. मौके पर जिला पंचायत सदस्य बभनजोत द्वितीय शान्त भूषण मणि त्रिपाठी उर्फ मनोज तिवारी,हथियागढ़ प्रधान प्रतिनिधी मनीष पांडेय,हथियागढ़ प्रधान अरविंद शर्मा,पत्रकार बब्लू गुप्ता,एडवोकेट सुशील यादव,गौरा प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल शुक्ला,केशवनगर कोटेदार कृष्ण कांत मिश्रा ,केशवनगर प्रधान प्रत्याशी अजय सिंह,भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सोनी,गोल्डन,शिवपूजन गुप्ता,शिवम् गुप्ता,अंकित सोनी,गवर्नर गुप्ता जिला प्रतिनिधि भाजपा, जालेपुर पूर्व प्रधान पप्पू सिंह,बभनजोत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पप्पू शुक्ला,गुड्डू यादव, राहुल गुप्ता,सचिन गुप्ता,अर्जुन यादव,विक्की बाबा,विक्की सिंह,पत्रकार शिवम् कमल मसकनवा एवं हथियागढ़ सहित अन्य आसपास क्षेत्र की तुल्य जनता उपस्थित रही


Show More
Back to top button
error: Content is protected !!