कटनीमध्यप्रदेश

थाना एन.के. जे. डायल 100 द्वारा त्वरित कार्यवाही, नाबालिक बालिका के घर का पता लगा कर परिजनो से मिलाया

थाना एन.के. जे. डायल 100 द्वारा त्वरित कार्यवाही, नाबालिक बालिका के घर का पता लगा कर परिजनो से मिलाया

कटनी- से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी- दिनांक 22/3/25 को थाना एन.के.जे. की डायल 100 मे इवेंट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिक लडकी उम्र करीवन 08 साल जो प्रेमनगर मे इधर उधर भटक रही है कि सूचना पर तत्काल कालर द्वारा बताये स्थान प्रेमनगर पहुच कर बालिका को स्वल्पाहार कराकर पूछताछ किया तो अपना नाम अनन्या एवं माता पिता का नाम दुर्गी, हरि बता रही थी लेकिन मानसिक रुप से विकसित न होने के कारण अपना निवास स्थान नही बता पा रही थी आसपास के लोगो से पता किया जो पता नही चल पाया। थाना प्रभारी महोदय को घटना से अवगत कराया गया प्राप्त निर्देशानुसार बालिका के पथ गमन को रिवार्स आर्डर मे क्षेत्र के 20-30 कैमरो को चेक करते हुए दुर्गा चौक क्षेत्र से परिजनो का पता लगाकर बालिका के माँ को सुपुर्द किया।

 

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, म.प्र.आर. 486 पुष्पलता मिश्रा, डायल 100 स्टाफ आर. 324 अर्पित पटेल

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!