
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
शहर भ्रमण कार्यक्रम यात्रा अंतर्गत 7 मार्च को आयोजित होगी वाहन रैली
खंडवा 06 मार्च, 2025 – सुगम्य शहर भ्रमण कार्यकम यात्रा अंतर्गत दिव्यांगता के क्षेत्र में संचालित शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय संस्थाओं के समस्त प्रकार के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के वार्षिक परीक्षार्थी छात्रों को छोड़कर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सी.आर.सी.सालसा के प्रतिनिधि के साथ शहर के शासकीय एवं सार्वजनिक उपयोग के भवनों, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक पार्क, नगर पालिका भवन, कलेक्टर कार्यालय, बस स्टेण्ड आदि का भ्रमण कराया जाकर उनमें उपलब्ध सुगम्य बाधारहित आवागमन का अवलोकन दिव्यांगजनों को कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं ।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने बताया कि 7 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे खण्डवा विधायक श्रीमति कंचन तनवे की अध्यक्षता में एवं अन्य जनप्रतिनिधि व कलेक्टर खण्डवा श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह रैली कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायत, खंडवा, नगर पालिका निगम खंडवा, जिला अस्पताल, बस स्टेण्ड, सिनमा हॉल का भ्रमण करेगी तथा उपस्थित आमजनों को सुगम्य बाधारहित आवागमन के प्रति संवाद कर जागरूक करेगी।