
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याणक मनाकर लाडू चढ़ाया गया,
खंडवा- जैन धर्म में जन्म से अधिक मोक्ष को महत्व दिया गया है इसीलिए सामाजिक बंधु जैन धर्म के 24 तींर्थंकरो के मोक्ष कल्याणक दिवस को धार्मिक उत्साह के साथ मना कर लाडू चढाते हैं, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि आज से हजारों वर्ष पूर्व झारखंड प्रांत के जैन धर्म के पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर की पहाड़ी पर फागुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन तप और तपस्या करते हुए भगवान चंद्र प्रभु ने मोक्ष पाया था, सप्तमी गुरुवार को खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान चंद्र प्रभु की पूजा अर्चना के साथ लाडू चढ़ाया गया, चंद्र प्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व पर बजरंग चौक स्थित महावीर जैन मंदिर में मंदिर के द्वितीय तल पर स्थापित चंद्रप्रभु भगवान की रत्न जड़ित प्रतिमा की पूजा अर्चना अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा निर्वाण कांड का वाचन करते हुए भगवान को लाडू निर्वाण लाडू चढ़ाया गया, इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, सचिव सुनील जैन, पवन रावका, अनूप बडजात्या, राजेश कासलीवाल, मनीष जैन, तरुण अनिल लोहाड़िया,महावीर रावका, अविनाश बड़जात्या, संदीप जैन अजय गदीया सहित सामाजिक बंधुओ ने पूजा अर्चना कर लाडू चढाया।