
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
ग्राम पिपल्याकला में 8 मार्च को आयोजित होगा आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर
खंडवा 06 मार्च, 2025 – “राष्ट्रीय आयुष मिशन” राज्य वार्षिक कार्य योजना अतंर्गत आयुष चिकित्साविहीन क्षेत्रों में आयुष स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय करने हेतु संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को पंधाना ब्लॉक के ग्राम पिपल्याकला राममंदिर चौक पर निःशुल्क आयुष आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, जिसमें बलवाड़ा, बगमार, भगवानपुरा व पांगरा के आयुष चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण तथा रोगोपचार किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा द्वारा बताया गया कि इस स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की निःशुल्क नैदानिक जाँच / जीवन शैली व मौसमी बीमारियों का आयुष विधाओं द्वारा रोगोपचार के साथ अग्निकर्म, वित्तकर्म, नस्य, रक्तमोक्षण आदि पंचकर्म व उपकर्म की सेवायें तथा योग प्रशिक्षक द्वारा बीमारियों में कारगर योगाभ्यास के नुस्खों द्वारा स्वस्थ रहने के फायदे भी बताये जाएंगे।
शिविर में कुपोषण के उपचार हेतु सुपुष्टी योग की खीर बनाने की विधि व अभ्यंग द्वारा बलातेल से मालिश कर शिशुओं में अत्यधिक व मध्यम कुपोषण के उपचार की जानकारी भी दी जावेगी। शिविर में प्रक्रति परीक्षण एप, आयुष क्योर एप की जानकारी तथा एक जिला एक औषधीय उत्पाद सुरजना के पौधों का वितरण और रसोई में उपयोग के फायदे भी बताये जाएंगे।