
Minडॉ.प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस
राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में रोवर रेंजर्स इकाई के तत्वाधान में विश्व चिंतन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में रोवर, रेंजर्स तथा विद्यार्थियों को बेडेन पावेल के आदर्शों का रोवर रेंजर्स के चरित्र निर्माण में योगदान ,पर रेंजर्स लीडर एवं रोवर्स लीडर द्वारा विस्तार में बताया गया। गायन प्रतियोगिता में रेंजर्स विजय रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपा नैनवाल बी .ए . द्वितीय सेमेस्टर ,द्वितीय स्थान खुशी शर्मा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान रश्मि भंडारी बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपा नैनवाल बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मोहित धौलाखंडी बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ज्योति बी. ए. पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीपा लोहनी,
डॉ परितोष उप्रेती एवं डॉ गौरव कुमार रहे।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ दया कृष्ण की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ इला बिष्ट रेंजर्स प्रभारी एवं डॉ दिनेश कुमार रोवर्स प्रभारी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।