ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में ”स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन“ के संबंध में जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित

खास खबर

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में ”स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन“ के संबंध में जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित
खण्डवा 07 फरवरी, 2025 – 
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खंडवा में आज स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ  के तत्वावधान में ”स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों का प्रचार प्रसार कार्यक्रम“ का  आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉ. दिलीप पाटीदार (कार्यक्रम समन्वयक) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के लक्ष्य व उद्देश्यों  से अवगत कराना था। कार्यक्रम में शासन द्वारा प्रदत्त युवा शक्ति मिशन पर आधारित दो वीडियो एवं पीटी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के लगभग 160 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय की समन्वयक डॉ. मीना साल्वे द्वारा विद्यार्थियों को मिशन की जानकारी दी गई ।  समिति सदस्य डॉ. नेहा सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के संबंध में पीपीटी के माध्यम से मिशन का उद्देश्य, शासन द्वारा प्रदान की गई योजनाएं, मिशन के स्तंभ तथा युवाओं के कौशल एवं रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  डॉ. नरेंद्र बघेल, डॉ. विकास उपाध्याय,प्रो. नेहा यादव भी उपस्थित रहे और युवा मिशन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!