
एर्टिगा कार व टेंपो की जोरदार टक्टर कई लोग घायल
निगोही शाहजहांपुर :- निगोही थाना क्षेत्र स्थिति मिश्रीपुर के समीप शाहजहांपुर हाइवे पर एर्टिगा कार UP26AS1643 व टेंपो कीआमने सामने से जोरदार टक्टर हो गई जिसमे कई लोग घायल हो गए जिसमे हमाजपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कार व टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है तथा कार के चालक की तलाश में जुटी हुई है