
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनाक 1.02.2025 को सीएम राइज स्कूल कटनी मे कैरियर काउंसिलिंग के साथ साथ साइबर फ्रॉड
जागरुकक्ता.के साथ साथ सड़क सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण, बच्चो
पर होने वाले अप्राधों के संबंध
मे जागरुकक्ता संबंधि जानकारी दी गई इस मौके पर कटनी जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह
रंग नाथ थानाप्रभारी नवीन नामदेव
और सीएम राइज विद्यालय के शिक्षक कि उपस्थिति रही साइबर सुरक्षा के संबंध में सीएम राइज स्कूल के बच्चो को साइबर जागरुकता की जानकारी दी गई|