
खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो ( अनिल बिलवे) लोक सेवा प्रबंधक ने बताया है कि mpsedc द्वारा समग्र पोर्टल के अपडेटेशन का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण समग्र पोर्टल 05 से 10 फरवरी तक बंद रहेगा। इससे इस अवधी में, आयु, जाति, मुल निवासी, ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट नहीं बनाऐ जा सकेंगे। इस असुविधा से बचने के लिए सभी नागरिक 5 फरवरी से पूर्व लोकसेवा केन्द्र जाकर आवेदन कर सकते हैं