ताज़ा ख़बरें

जमशेदपुर:-बारीनगर मोहर्रम कमिटी द्वारा मनाया गया ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शरीफ

जमशेदपुर से अभिजीत भकत की रिपोर्ट  : टेल्को स्थित बारीनगर साबरी चौक पर बारीनगर मोहर्रम कमिटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शरीफ मनाया गया। इस अवसर पर अलम शरीफ, गागर शरीफ, लंगर शरीफ का आयोजन किया गया एवं मौलाना अश्रफुल्लाह फ़ैज़ी ने मिलाद शरीफ पढ़ाया

लोगों ने लंगर का आनंद उठाया और आस पास के घरों में लंगर बांटा गया. रविवार की रात्रि के समय फ़िरोज़ फिरदौसी कव्वाल ने कव्वाली गाकर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन खलीफा सह उप मुखिया आलमताज़ ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो शरीफ, जुम्मन, सैयद नासिर, सैयद,इमामुल, मो फ़िरोज़ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई. इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी, अधिवक्ता गुड्डू हैदर, राजद नेता शुभम सिन्हा, सतीश सिन्हा, कांग्रेस के नेता नन्दलाल सिंह और रऊफ खान, जे एम एम के नेता मो सरफ़राज़ उर्फ सरकार और शाहिद परवेज, मुखिया छोटा टुडू आदि लोग उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!