थाना बोधघाट में प्रार्थी शंकर नाग 63वर्ष,पिता स्व जगन्नाथ धुर्वा , निवासी तेतरकुटी, अगहनपुर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके जमीन को आरोपियों द्वारा फर्जी शंकर पिता जगन्नाथ उम्र 38 वर्ष बनकर प्रार्थी की जमीन को विद्या बरसे पिता भीमसेन बरसे उम्र 25 वर्ष, निवासी वॉर्ड क्र. 02 अन्धोरी चौक बडे बचेली, दक्षिण बस्तर, जिला दंतेवाड़ा को विक्रय कर दिया है। शंकर पिता जगन्नाथ की त्रण पुस्तिका (किसान किताब) नम्बर पी. 027638 प्रार्थी खातेदार के पास मौजुद है फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज की छायाप्रति को लेकर प्रार्थी हल्का पटवारी राजेश्वरी यादव के समक्ष उपस्थित होने पर पटवारी ने प्रार्थी को जानकारी दी की रजिस्ट्री में लगे समस्त दस्तावेज फर्जी है। रजिस्ट्री विक्रेता तथा गवाह के द्वारा कुट रचना करके फर्जी त्रण पुस्तिका क्रमांक 20569 (अस्पष्ट) तैयार किया गया है दिनांक 10.12.2019 को जारी प०ह० क्र. 14 पटवारी का, किसान किताब में भी तहसीलदार महोदय का सील और हस्ताक्षर कुटरचित व अस्पष्ट होना, रजिस्ट्री में दर्ज चस्पा फोटो प्रार्थी का नहीं होने से पटवारी द्वारा प्रार्थी को बताने से उक्त फोटो धारक के संबंध में पता करने पर वह फोटो जयसिंग बघेल ग्राम कंगोली जगदलपुर का होना जानकारी मिला, जो प्रार्थी के नाम से फर्जी आधार कार्ड एवं बैंक खाता, तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवाया है।
रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 406/24 धारा 318.4, 336, 338, 348, 61 BNS क़ायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना बोधघाट में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपी जयसिंह बघेल काफी दिनों से अलग अलग जगह छिप रहा था जिसे शुक्रवार 10 जनवरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने मेमोरण्डम कथन में गुड्डू श्रीवास्तव तथा जेवियर जॉन के द्वारा बस्तर तहसील ऑफिस से जारी हुआ पुराना भू- पुस्तिका में शंकर नाग नाम तथा भूमि का खसरा नंबर चढ़ाकर फर्जी भू पुस्तिका तैयार करना एवं कमल नाग के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करना बताया, तथा घटनाक्रम की जानकारी इंदर राठी को होना बताया एवं बैंक एकाउंट में ड्राफ्ट के जरिये पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव तथा जेवियर जॉन द्वारा तितिरगांव के तुलसी ठाकुर को शंकर नाम के किसी व्यक्ति को ढूंढने के लिये बताया गया जिस पर तुलसी ठाकुर द्वारा तितरगांव के शंकर बघेल को तुम्हारा KCC अकाउंट खोलना है कहकर उसका उसका इंडसइंड बैंक में अकाउंट खोला गया जिसका उपयोग जेवियर जॉन तथा गुड्डू श्रीवास्तव द्वारा अवैध रूप से उपयोग कर अवैध पैसे निकाला गया, उक्त टीम के द्वारा प्रकरण के विभिन्न अन्य आरोपियों जेवियर जॉन उम्र 44 साल, कमल नाग उम्र 40 साल, इंदर राठी उम्र 45 साल, प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव उम्र 50 साल, तुलसी राम ठाकुर उम्र 45 साल, मनीष सेठिया उम्र 27 साल को हिरासत में लेकर पृथक पृथक् पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराधिक षड्यंत्र कर अपराध करना कबूल करने से उक्त सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।