
राजस्थान *खेती की जमीन को फर्जीवाड़े से बेचने, फर्जी तरीके से नामांतरण पर रोक लगाने के लिए सरकार अगले साल से नया कार्य करने पर विचार कर रही है। नए साल से कृषि भूमि की जमाबंदी को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। पहले चरण में पटवारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद आधार की तरह खेत की जमीन की एक यूनीक लैंड आईडी बनाई जाएगी, जिसमें उस व्यक्ति की अचल संपत्ति से जुड़ी पूरी जानकारी होगी।आधार को जमाबंदी से लिंक करने पर फर्जी बेचान पर रोक लगेगी*।खेती की जमीन को फर्जीवाड़े से बचाने और फर्जी नामांतरण को रोकने के लिए सरकार एक सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है। यह कदम न केवल किसानों की जमीन की सुरक्षा करेगा, बल्कि भूमि विवादों और धोखाधड़ी के मामलों को भी कम करेगा
जमीन के असली मालिक का पता आसानी से लग जाएगा।
जमीन का नामांतरण आसानी से हो जाएगा।
आधार से मोबाइल नम्बर पहले से लिंक्ड है, ऐसे में जमीन की सभी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल पर मिलती रहेगी।
जमाबंदी में जमीन में किसी तरह के किस्म के बदलाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से आपको अलर्ट मिलेगा।
जमीन का मुआवजा दूसरा व्यक्ति नहीं उठा सकेगा।