
ग्राम जमगोदा में स्व. बापुसिंह जी डीलर के मूर्ति अनावरण में पूर्व स्पीकर श्री मति सुमित्रा महाजन
और शंकर लालवानी ने किया
देपालपुर गौतमपुरा त्रिलोक न्यूज रिपोर्टर
राम चंद्र शर्मा
ग्राम जमगोदा में स्वर्गीय बापू सिंह जी डीलर के पुत्र कैलाश चंद्र तवर ने बताया कि ग्राम के जाने-माने और प्रतिष्ठित तथा समाजसेवी व्यक्ति। का मूर्ति अनावरण भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद एवं लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन इंदौर जिले के सांसद माननीय शंकर लाल जी लालवानी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह जी चौधरी अंतर सिंह जी मौर्य और कई भाजपा के जाने-माने प्रतिष्ठित नेताओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में शोभा बड़ाई