

पाली -(उगमसिंह राजपुरोहित ) निकटवर्ती इटन्दरा मेडतियान गाँव मे विजयराज परमार की अध्यक्षता मे स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे अतिथियों का सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने नवनिर्मित पशु चिकित्सालय के लाभार्थी भामाशाह विजयराज परमार का माला साफा से सम्मान किया गया। इस मोके दिलीप परमार, मनोज, मदनलाल, जवाली सरपंच जुगराज जैन, भवरलाल सीरवी, गजेंद्र सिँह, मोहनसिंह भाटी, नारायनसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ो ग्रामीण व जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।