
रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ= नीमच में आयोजित मालवा प्रांत के 57 वे अधिवेशन में प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अजय भूरिया को जिला संयोजक बनाया गया।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजय परमार, सुनील डामोर, कु. करिश्मा चौहान को बनाया गया। विभाग छात्रा प्रमुख कु. भूमिका पंवार बनाया गया।प्रान्त कार्यकारिणी की घोषणा के समय प्रांत के प्रांत अध्यक्ष आदरणीय प्रा.श्री मदनसिंह वसुनिया सर, मालवा प्रान्त मंत्री श्री दर्शन जी कहार, झाबुआ विभाग संगठन मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव जी भाईसाहब एवं समस्त मालवा प्रान्त के कार्यकर्त्ता सम्पूर्ण छात्र शक्ति, तथा समस्त प्राध्यापक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभाविप नवनिर्वाचित जिला संयोजक अजय भूरिया झाबुआ जिले के एक छोटे से गांव से कोकावाद(कालीदेवी) से आते हैं।