क्रांतिसूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बड़वाह शासकीय कालेज बड़वाह में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ।इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खंडवा व बुरहानपुर जिले की टीम के बीच खेला गया।जिसमे बुरहानपुर ने पहले बेटिंग करते हुए 15 ओवर में करीब 131 रन बनाए।जिसमे बल्लेबाज भुवनेश महाजन ने 31 व ऋषिकेश संतोष महाजन 32 ने रनों का योगदान दिया।इसके जवाब में उतरी खंडवा की टीम के बल्लेबाज बुरहानपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और 50 रनों के भीतर ही 5 विकेट खो दिए।बुरहानपुर के स्पिन गेंदबाज व कप्तान भुवनेश महाजन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट विकेट लिए।खंडवा का कोई भी बल्लेबाज बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया।अंत में खंडवा के बल्लेबाज केवल 86 रन बनाकर आलआउट हो गई।इस तरह बुरहानपुर ने 45 रनों से मुकाबला जीत लिया।मैच में अंपायरिंग संदीप कोठिया,तनिष्क जाट ने की।स्कोरर सैयद सोहेल रहे।कमेंट्री संतोष बिरला,विनोद वर्मा ने की।
अंत में समापन समारोह में अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मंगला ठाकुर ने की।इस दौरान विशेष अतिथि के रूप के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता,मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति सदस्य गोपाल गौहर,रवि एरन,अमित जोशी ,डॉ. अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।फायनल मुकाबले के पूर्व अतिथियों ने परिचय भी प्राप्त किया।
विजेता टीम बुरहानपुर को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही उपविजेता टीम को भी शील्ड व प्रशस्ति पत्र मंचासिन अतिथियों ने दिया।समापन समारोह का संचालन प्रो. डॉ राजेश पेंढारकर ने किया।आभार क्रीड़ा प्रभारी डॉ दिनेश कैथवास ने माना।इस प्रतियोगिता के दौरान डॉ. एस.एस.रावत,डॉ. रमेश औचट प्रो.नीरज चौधरी, डॉ नीतू परसाई,गगनदीप कौर,प्रो.शशिभूषण दास, प्रो अनूप भगोरे,डॉ अशोक कोचले, दीपक भारद्वाज,दिलीप डावर एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ दिनेश कैथवास ने बताया कि संभागस्तरीय स्पर्धा में खंडवा, बुरहानपुर के साथ खरगोन,अलीराजपुर,,बड़वानी की टीम ने हिस्सा लिया था।इस स्पर्धा के समापन के बाद बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम चयनकर्ता डॉ कैथवास सहित श्री नीलकंठेश्व कालेज,खंडवा के प्रो.प्रवीण पाटिल व अमित अब्राहम चयन करेंगे।यह चयनित टीम राज्यस्तरीय स्पर्धा में क्रांतिसूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी खरगोन का प्रतिनिधित्व करेगी।