बेतुलमध्यप्रदेश

पुलिस विभाग ने स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम की जानकारी साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियम और पॉक्सो एक्ट पर हुई चर्चा

एसडीओपी शालिनी परते ने बच्चों को किया जागरूक टीआई अरविंद कुमरे ने बताया हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का महत्व

बैतूल। माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल, विनोबा नगर में 18 दिसंबर बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआई अरविंद कुमरे, अनिरुद्ध यादव और एसडीओपी शालिनी परते मौजूद रहे। स्कूल संचालक अनिल राठौर और स्कूल सचिव डॉ. रिशांक राठौर ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की।
कार्यक्रम में अनिरुद्ध यादव ने साइबर क्राइम पर अपने विचार रखते हुए बच्चों को बताया कि किसी भी अपरिचित कॉल का जवाब न दें और हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी।
टीआई अरविंद कुमरे ने ट्रैफिक नियमों और नशा मुक्ति के विषय पर बात करते हुए हेलमेट के उपयोग और सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कानून का सम्मान है, यह खुद की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।
एसडीओपी शालिनी परते ने बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सतर्क रहने और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अपने परिजनों या शिक्षकों को बताने की सलाह दी।
स्कूल सचिव डॉ. रिशांक राठौर ने बच्चों को लालच और प्रलोभन से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपरिचित कॉल्स से दूरी बनाए रखना और सतर्क रहना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्या रश्मि कमाविसदार ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!