त्रिलोक न्यूज़ संवाददाता: मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट गंजबासौदा: आज नगर के देवनागरी बहलोट मै मां जगत जननी अन्नपूर्णा मंदिर पर 21 दिवसीय व्रत के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
भंडारे का आयोजन गजेंद्र मिश्रा परिवार (ज्ञानू, ध्यानु) एवं मित्र मंडली के सहयोग से कियाब्राह्मण दल के सादस्यों दवारा भी सहयोग किया गया
यह भंडारा 25बर्षो से प्रति बर्ष किया जाता है भंडारे मैं नगर के अलावा ग्रामीण छेत्रों से आए हजारों भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की,भंडारे में सभी सुहागन महिलाओं को सुहाग सामग्री भी दी गई