कोरबा

मालिकों की लापरवाही… खुले में मवेशी छोड़ने से आमजनों को हो रही परेशानी… अधिकारी लगाम कसने में नाकाम?…

कोरबा/कटघोरा 15/12/24 :- पिछले कुछ सालों के दौरान शहर में लगातार बढ़ रही लावारिस मवेशियों की संख्या आम लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। जगह-जगह लगने वाला इनका जमावड़ा कभी सड़क हादसों का कारण बनता है तो कई बार इनके उग्र हो जाने से लोग घायल हो जाते हैं। इसके कारण पूरे शहर में जहां-तहां घूमने वाले इन मवेशियों का लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। वहीं इनको शहर से हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल न किए जाने से लोग में रोष भी है।
कटघोरा के वार्ड नंबर 06/08 मोहलाइन भांठा में इन दिनों मवेशियों के उत्पाद के वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि पहले गली मोहल्लों में उनके बच्चे निकलकर आ जा सकते थे लेकिन अब तो वह भी असंभव हो गया है।
शहर में चौक-चौराहों के बाद अब गली मोहल्लों में भी लावारिस मवेशियों की मौजूदगी लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। लोगों की इस गंभीर समस्या का निदान करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल न किया जाना निराशाजनक है। अगर इसी तरह से इन मवेशियों की संख्या बढ़ी तो आने वाले दिनों में बच्चों, महिलाओं के साथ बुजुर्गों का तो सड़क पर निकल पाना भी मुश्किल हो जाएगा।
समय रहते जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दिये तो बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है।

गोशालाओं का भी नहीं हो रहा कोई लाभ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!