ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान आरोग्यमंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र)मटकोटा मे हुआ

NQAS ASSESSMENT

 

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

 

*बडौद।* आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपस्वास्थ्य केंद्र) मदकोटा में एनक्यूएएस की टीम सर्वे के लिए पहुंची।

सर्व प्रथम टिम के द्वारा सरस्वती माता कि पुजा कर पुष्प अर्पित किए व टिम का सभी स्टाफ ने स्वागत किया।

एनक्युएस टीम ने सुबह से शाम तक आयुष्मान मंदिर (उपस्वास्थ्य केंद्र) परिसर में भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई।

साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कक्षो में निरीक्षण कर मरीजों से संबंधित दस्तावेज भी चेक किए ।

टीम के आने से पहले ही स्वास्थ्य केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम सुबह से शाम तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदकोटा में भ्रमण कर के समस्त कक्ष और समस्त रिकॉर्ड का अपने मापदंडो के अनुसार सर्वे किया

उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को सौंपी गई। टिम में डॉ दिव्या एवं डॉ अमित कुमार एवं स्थानीय संस्था के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक पुलैया, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजय नागर, खण्ड

लेखा प्रबंधक अमितचन्द्रा, बीईई रामलाल सिसोदिया, एमपीडब्ल्यू कैलाशचन्द्र शर्मा, एनक्युएस मेंटर कमल आंजना, मेंटर महावीर शर्मा, सीएचओ अनीता

मालवीय, एएनएम सरोज सौराष्ट्रीय, डाटा एंट्री ऑपरेटर अशोक राठौर एवं ब्लॉक के समस्त सीएचओ व आशा सुपरवाइजर, व आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!