अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर 11 दिसम्बर को आयोजित होगा कार्यक्रम
खण्डवा 10 दिसम्बर, 2024 – अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर 11 दिसम्बर को नगर पालिका निगम खण्डवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे नगर निगम प्रांगण में आयोजित होगा। इस दौरान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। गीता के महत्व एवं व्यवहारिक जीवन में उपयोग पर केंद्रित व्याख्यान साहित्यकार डॉ. श्रीराम परिहार द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जी की जीवन शैली पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा।
2,514 Less than a minute