ताज़ा ख़बरें

मशाल यात्रा जुलूस में घटना घटित होने के जिम्मेदार 13 आरोपी गिरफ्तार

खास खबर

मशाल यात्रा जुलूस में घटना घटित होने के जिम्मेदार 13 आरोपी गिरफ्तार
खण्डवा:-दिनांक 28.11.24 को राष्ट्रभक्ति वीर युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल एवं संयोजक संकेत जोशी एवं तथा उनके सहयोगियों द्वारा खंडवा में पूर्व में सिमी आंतकियों द्वारा तिहरे हत्याकांड एवं आंतकवाद के विरोध में भाषण एवं शहीद परिवार के सम्मान का आयोजन बडाबम खंडवा पर किया गया था। उसके बाद मशाल जुलूस बडाबम से घण्टाघर तक ‍निकाला गया। जिसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त की गई थी। मशाल जूलूस में लगभग 600-700 महिला, पुरूष, बच्चे एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। मशाल जुलूस समाप्ति के पश्चात आयोजकों द्वारा मशाल बुझाने का इन्तजाम नही किया गया एवं जुलूस में शामिल लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से जलित मशालो को उपेक्षा पूर्वक एक जगह फेंक दिया गया। फेंकी गई मशालों में भरे ज्वलनशील पदार्थ से अचानक आग भडक गई, जिससे मशाल यात्रा जुलूस में शामिल 25-30 महिला, पुरूष एवं बच्चे आग से झुलस गए। इस प्रकार मशाल यात्रा जुलूस के संयोजक संकेत जोशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त अनुमति की शर्तो का उल्लंघन किया गया एवं उपेक्षा पूर्ण कृत्य कर लापरवाही पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया, जिस कारण आगजनी जैसी घटना घटित हुई है। जिस पर थाना कोतवाली खंडवा पर अपराध क्रमांक 667/2024 धारा 223,125बी,287 भा.न्या.सं. का अपराध आरोपीगण 1. संकेत जोशी 2. कुश पालीवाल 3. गणेश यादव 4. दीपेश हिंगोरानी 5. विशाल पासी 6. अशोक पालीवाल 7. अमित जैन 8. मोनू गौर 9. अनिमेष पालीवाल 10. हर्ष बाथम 11. ‍नितेश राठौर 12. निखिल देवारे 13. शिवम शुक्ल 14. आकाश ठाकुर 15. हर्ष पालीवाल 16. बिटिया यादव 17. सोमेश्वर पालीवाल एवं 18. विनय फूलमाली सभी निवासी खंडवा के विरूध्द कायम किया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 07.12.2024 को आरोपीगण 1. अमित पिता राजेन्द्र जैन उम्र 38 साल निवासी समत्ति नगर खंडवा 2. आकाश पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र 29 साल निवासी भगतसिंह चौक खंडवा 3. नितिन उर्फ बिटिया पिता अनिल यादव उम्र 30 साल निवासी मालीकुआं खंडवा 4. नितेश पिता अमोलकचंद राठौर उम्र 45 साल पवन चौक खंडवा 5. हर्षराज पिता बलराम बाथम उम्र 26 साल ‍निवासी चम्पानगर, रामेंश्वर रोड खंडवा 6. गणेश पिता दिनेश यादव उम्र 24 साल निवासी सेलटेक्स कालोनी खंडवा 7. अशोक पिता मदनलाल पालीवाल उम्र 47 साल निवासी पडावा खंडवा 8. हर्ष पिता विजय पालीवाल उम्र 37 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास खंडवा 9. मोनू उर्फ पूनाशंकर पिता मदनलाल गौर उम्र 36 साल निवासी दुबे कालोनी खंडवा 10. विशाल पिता दीपक पासी उम्र 23 साल निवासी कुण्डलेश्वर वार्ड खंडवा 11. साकेंत पिता प्रमोद जोशी उम्र 30 साल निवासी पडावा खंडवा 12. दिपेश पिता दौलतराम हिगोरानी उम्र 32 साल निवासी सिंधी कालोनी खंडवा एवं 13. निखिल पिता कैलाश देवारे उम्र 30 साल निवासी संजय नगर खंडवा को गिरफ्तार किया जाकर, न्यायालय पेश ‍किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने से पर सभी आरोपीगणों को जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!