
कोरबा / पाली / हरदीबाजार ग्राम अंडीकछार में आदिवासी गोड़वाना समाज के महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए जिसमें क्षेत्र के बोईदा , मुरली एवं चोढा , बाधाखार , कसियाडीह , बाधाखार सहित जाजगीर चापा बिलासपुर के आदिवासी समाज एक जुट होकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए झाझ कसियाडीह के सरपंच चंद्रिका उइके को अपना प्रत्याशी चुना गया। वहीं जामबाई श्याम पूर्व जनपद पंचायत पाली ने कहा कि हम सभी आदिवासी समाज दादा हीरासिंह मरकाम के विचार धारा से हम चल रहे हैं और सभी समाज के मातृ शक्ति , पृत शक्ति और युवा शक्ति को लेकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं मंच संचालक मंगल सिंह संग्राम ने सफल आयोजन के लिए आभार किया । सम्मेलन में पूर्व आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके , डी पी कोराम , मनोज जगत , उतरदा सरपंच ओकार सिंह नेटी , प्यारे लाल नेताम , कार्तिक राम सरूते , केरा बाई , सुधार सिंह खुसरो , बसंत मरावी , बलदेव मरावी सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे ।