
हरदीबाजार / पाली धान उपार्जन केन्द्र उतरदा के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र बोईदा में कसियाडीह के किसान रामायण सिंह पिता सुधवार सिंह खुसरो के 18 क्विंटल धान खरीद कर पुजा अर्चना कर धान खरीद कर शुभारंभ किया गया । किसान अब अपने धान को अच्छी तरह से सुखा कर बिक्री के लाऐ । शुभारंभ अवसर पर कटघोरा विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत , बलराम कश्यप , चंद्रभान सिंह पोर्ते , शंकर कश्यप , बालमुकुन्द पटेल , नंदू पटेल , सालिक राम पटेल , हनुमान दास महंत , दुर्गेश मरावी , फड प्रभारी सम्मार सिंह , मकुनदा यादव , सहित किसान गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
