ताज़ा ख़बरें

मोबाइल लूट कर भागा बदमाश

घटना सीसीटी कैमरे में कैद

बिग सिनेमा के सामने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालक का मोबाइल लूट कर भागा नकाबपोश बदमाश घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिग सिनेमा के सामने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का संचालन करने वाले अंकित पुत्र प्रमोद शिवहरे निवासी बैंक कॉलोनी की आंखों में मिर्ची झोंककर मोबाइल लूट का मामला सामने आया है।लूट की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।घटना बुधवार की रात करीब 8:30 बजे की है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के संचालक ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे एक अज्ञात युवक अपना मुंह बांधकर दुकान पर आया।मिक्सी खरीदने की बात की मेरे द्वारा उसे तीन-चार मिक्सी दिखाई इतने में उस युवक ने अपनी जेब से निकालकर लाल मिर्ची पाउडर मेरी आंखो में झोंक दिया। जिससे उसे दिखना बन्द हो गया था। इस बीच उसके द्वारा गल्ले में हाथ डाला लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं आ सका था। लेकिन वह उसका मोबाइल लूट कर भागने में कामयाब रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!