ताज़ा ख़बरें

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा।*

मुखबिर की सूचना पर की गई बड़ी कार्रवाई

प्रेस-नोट

दिनांक 28.11.2024

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

  इसी तारतम्य में दिनांक 27.11.2024 को थाना राणापुर पुलिस द्वारा सट्टा अंक लेख करते 04 आरोपीयो को अलग- अलग स्थानो पर दबिश देकर धरदबोचा एवं पृथक पृथक 04 प्रकरण पंजीबध्द किये गये ।

1. थाना राणापुर की पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर शंकर मंदिर बस स्टैण्ड घमुटी की आड में आरोपी बदेसिहं पिता मडिया मखोडिया उम्र 40 साल निवासी टिकडी जोगी के कब्जे से 02 सट्टा पर्ची व एक पैन व नगदी कुल 350 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 661/2024 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

2. राम मंदिर के पास तालाब के किनारे पर आरोपी दित्ता पिता नानसिहं पचाहा उम्र 46 साल निवासी डिग्गी कथोलिया फलिया राणापुर के कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची एक पेन व नगदी 320 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 662/2024 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

3. बस स्टैण्ड के पास शंकर मंदिर पीपल के आड में आरोपी रमेश पिता मावजी डामोर उम्र 50 साल निवासी भोडली डुंगरा फलिया राणापुर के कब्जे से दो सट्टा अंक लिखी पर्ची एक पेन व नगदी 220 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 663/2024 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

4. तालाब के पास बस स्टैण्ड राणापुर में आरोपी दिलीप पिता तोलिया पचाहा उम्र 40 साल निवासी ग्राम डिग्गी के कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची एक पेन व नगदी 160 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 664/2024 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

कुल जप्त मश्रुकाः- कुल 06 सट्टा पर्ची व 04 पैन व कुल नगदी 1050 रुपये अपराधियों से बारामत किए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!