
डुलिया में विगत 4 साल से आपरेटिंग सिस्टम पर कार्य चल रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को विश्व अर्थव्यवस्था से जोडना तथा शासन प्रशासन की नई योजनाओं को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाना है,इस संस्था की स्थापना 2020 में हुआ था जो ग्रामीण क्षेत्र में आता है,इस संस्था को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का नाम दिया गया है,और यह मानवाधिकार संरक्षण संगठन के रूप में कार्य कर रहा है,जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र वासीयों को तकनीकी शिक्षा प्रणाली से जन जागरूकता फैलाने का काम भी चल रहा है, विगत तीन साल में तकनीकी शिक्षा के लिए ग्राम डुलिया में बच्चों के लिए csc acadmy खोलने का वचन भारत सरकार द्वारा दिया गया परन्तु शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया हमें खेद है कि प्रशासन डुलिया के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में सक्षम हैं परन्तु तकनीकी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए csc acadmy जो बच्चों के नाम पर आया हैं वह इस राशि का प्रशासन ने क्या किया पाता नहीं परन्तु भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से csc acadmy ग्राम डुलिया वासी बच्चों को दिया जाना चाहिए,