ठेठ बोली पर जो हंसते थे, आज वही वीडियो देखते हैं
जब कोई व्यक्ति ग्रामीण परिवेश से निकलकर आगे बढ़ता है तो तथाकथित शहरी लाइफ स्टाइल जीने वाले लोग उन्हें मजाक की नजर से देखते हैं। ग्रामीणों के रहन-सहन, उनके बात करने के तरीके का मजाक बनाया जाता है। गुल्लू भैया ने जब बुंदेली भाषा में वीडियो बनाने की शुरुआत की, तो लोगों ने खूब मजाक बनाया। वीडियो में आत्मविश्वास गिरने वाले कमेंट भी आते थे, लेकिन फिर भी वीडियो बनाने का क्रम जारी रखा। फिर क्या था सफलता मिली और लोग बीडियोज को मराहने लगे।
आज उनकी वीडियो मिलियन में चलते हैं एवं 45000 से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं
टीम का मिला सहयोग :- गगन कुशवाहा द्वारा उनको हमें सा मोटिवेट किया गया एवं उनकी वीडियो बनाने में सहयोग किया गया !
कुछ दिनों पहले ST GROUP EVENT कंपनी द्वारा एक प्रोग्राम रखा गया जिसमें गुल्लू भैया को आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया गया
रिपोर्ट सत्यम कौरव :- 9131624937
- आपके गांव एवं शहर की सभी छोटी बड़ी खबरें हमें इस नंबर पर व्हाट्सएप करें