सामाजिक धार्मिक संगठनों का समर्थन
नैनपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों सिवनी में जो गोहत्या की गई हैं। उसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उस घटना के विरोध में नैनपुर व्यापारी संघ ने एक दिन के नैनपुर बंद का आह्वान किया है। जिसको विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि बंद पूर्णतः सफल और शांतिपूर्ण है। शाम के समय गोहत्या के अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*ये है मामला*
सिवनी जिले के धनौरा थाना, पलारी पुलिस चौकी और धूमा थाना क्षेत्र में 19-20 जून को करीब 54 गोवंश के शव मिले थे। इन गोवंश को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर बैनगंगा नदी और जंगल में फेंका दिया था। गोवंश के शव मिलने के बाद सिवनी सहित पड़ोसी जिलों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।